¡Sorpréndeme!

साहब...बेटी पर विस्फोटक फेंकने वाला आखिर कब होगा गिरफ्तार ?

2020-10-27 2 Dailymotion

साहब...बेटी पर विस्फोटक फेंकने वाला आखिर कब होगा गिरफ्तार ?
#Sahab #betipr visfot #Feknewala #kab hoga giraftar
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कचनोदा कला निवासी कुअँर लाल ने अपनी बहिन की शादी कोतवाली महरौनी के अंतर्गत के ग्राम पड़वा निवासी राम किशन पुत्र प्यारेलाल से की थी । लेकिन रामकिशन शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करता था एवं उसका उत्पीड़न कर ससुराल से धन की मांग करता था । जिसको लेकर कई बार मायके पक्ष ने पुलिस में शिकायत कराई लेकिन पुलिस द्वारा आपसी समझौते के आधार पर दो बार दोनों पति पत्नी को एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया और उसकी बहन को ससुराल भेज दिया। इन सबके बाबजूद रामकिशन अपनी आदतों से बाज नहीं आया और वह अपनी पत्नी को फिर परेशान करने लगा। जिस पर उसका भाई कुंवर लाल अन्य रिश्तेदारों की सहमति से अपनी बहन को अपने घर लेकर आ गया जो पिछले 1 महीने से यही रह रही है। 4 दिन पूर्व उसके बहनोई रामकिशन अपनी पत्नी को जान से मारने की नियत से उसके घर आकर उसके ऊपर विस्फोटक सामग्री फेंक दी जिसकी चपेट में आकर पत्नी की भाभी कलाबती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने थाना बानपुर पुलिस को लिखित रूप से 4 दिन पूर्व शिकायती पत्र दिया था और कार्यवाही की मांग उठाई थी । लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी थाना बानपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नहीं कोई कार्यवाही नहीं की और ना ही उसकी गिरफ्तारी हुई। जिससे परेसान होकर सभी परिजनों के साथ अन्य ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे जहां पर वहां में पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन देकर उक्त पूरे मामले में समुचित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई।