¡Sorpréndeme!

बेटियों को इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड

2020-10-27 14 Dailymotion


1012 बेटियों को दिया जाएगा अवॉर्ड
सबसे अधिक 39 बेटियां जयपुर की
चयनित बेटियों को मिलेंगे एक लाख रुपए और स्कूटी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिलने वाले इंदिरा प्रियदर्शनी अवॉर्ड दिया जाएगा। बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। इस बार 1012 छात्राओं को यह अवॉर्ड दिया जाएगा। इनमें सबसे ज्यादा 39 छात्राएं जयपुर जिले की हैं। इसके बाद 36 छात्राओं के साथ अलवर दूसरे तथा 35 बेटियों के साथ झुंझुनूं जिला पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है।
पात्रता की जांच करवा रहा शिक्षा विभाग
बोर्ड से छात्राओं का चयन होने के बाद शिक्षा विभाग अब इनकी पात्रता की जांच करा रहा है। इसके बाद 12वीं में शानदार प्रदर्शन करने वाली इन चयनित बेटियों को स्कूटी और एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। दसवीं की चयनित छात्राओं को 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार में कला संकाय और विज्ञान संकाय से ज्यादा बेटियों का चयन हुआ है। इनमें 12वीं आर्ट फैकल्टी की नौ, साइंस फैकल्टी की नौ और कॉमर्स फैकल्टी की सात बेटियों को ये पुरस्कार मिलेगा। इनके अलावा प्रवेशिका की एक छात्रा का भी चयन हुआ है। बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली विभिन्न कैटेगरी की छात्राओं का इस योजना के लिए चयन किया जाता है।