नवरात्रि की समाप्ति के बाद मातारानी को विदा करने की बेला आई। जबलपुर में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद इंतज़ाम किये।खासतौर पर नर्मदा तट पर भीड़ को ध्यान में रखकर प्रशासन ने पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी। भटौली में कुंड का निर्माण किया गया जहां शहर के कोने कोने से पहुंची दुर्गा समितियों ने बारी बारी प्रतिमाओं का विसर्जन किया।व्यवस्थओं को बेहतर रखने के मकसद से पुलिस,होमगार्ड,जिला प्रशासन और निगम के लोग कन्धे से कंधा मिलाकर डयूटी निभाते नजर आए।इधर विसर्जन के दौरान सोशल डिस्टनसिंग के नियमों के पालन के लिए लोग जागरूक नज़र आए।