¡Sorpréndeme!

अगर किसी स्‍टार ने ऐसा किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए : राजन वर्मा

2020-10-27 7 Dailymotion

नवरात्रों में पूजने की बजाए फिल्मों में महिलाओं का अपमान क्यों? नवरात्रि की आस्था पर चोट क्यों? हिंदू देवी-देवताओं का अपमान आखिर कब तक? इन मुद्दों पर मुंबई के दर्शक राजन वर्मा ने कहा, जब त्योहार आता है तो उस वक्त इसे टारगेट किया जाता है, ये बहुत आश्चर्य की बात है. अगर किसी स्टार ने ऐसा किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. #नवरात्रि_पर_निशाना #DeshKiBahas