¡Sorpréndeme!

देशद्रोह के आरोप में महबूबा मुफ्ती को जेल भेजा जा सकता है, लोग भ्रम में न रहें : संजू वर्मा

2020-10-27 4 Dailymotion

370 की आड़ में देश विरोधी काम कौन कर रहा है? क्या महबूबा मुफ्ती की होगी गिरफ्तारी? इस मुद्दे पर बीजेपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संजू वर्मा ने कहा, 120बी के तहत महबूबा मुफ्ती पर सेडिसन चार्जेस लगाकर दोबारा नजरबंद तो क्या जेल भी भेजा जा सकता है. जो लोग ये कह रहे हैं कि बीजेपी हाथ पर हाथ धरे बैठी है तो यह सरासर गलत है. #Why370 #DeshKiBahas