¡Sorpréndeme!

शाजापुर के खरदोन कला मे परंपरा अनुसार किया गया रावण दहन

2020-10-26 11 Dailymotion

शाजापुर के ग्राम खोकरा कला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरा अनुसार नवमी के दिन शस्त्र पूजन व हवन संपन्न हुआ। बजरंग अखाड़ा के उस्ताद हुकम पहलवान ने बताया कि केई वर्षों की परंपरा अनुसार ग्राम खोकरा कला मे मणि बस स्टैंड पर नो नवार्ता की नवमी के दिन गांव के पटेल द्वारा हवन संपन्न कराया जाता है। उसके बाद सभी व्यक्ति अपने शस्त्र की पूजन करते हैं शस्त्र हवन मे घुमाते हैं व गांव में माता रानी के समापन के उपलक्ष्य में पूरे गांव का भ्रमण किया जाता है ताकि सभी भक्तों माता रानी के दर्शन का लाभ ले सके साथ ही प्रसादी वितरण की जाती है। उसमें सभी भक्तों श्रद्धालुओं उपस्थित होते हैं ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हैं इस मौके पर दोनों अखाड़ा के उस्ताद व गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।