¡Sorpréndeme!

किसी प्रकार का खतरा होने पर वूमेन पावर 1090 का इस्तेमाल करें

2020-10-25 2 Dailymotion

मिशन शक्ति- कभी-कभी ख़तरा बिना आहट किए हमारे करीब आ जाता है और हमें ख़बर तक नहीं होती।कई बार हम ख़तरों को देखने और समझने के बावजूद अनदेखा करते हैं, जो सबसे ख़तरनाक होता है। हमारा महिलाओं और युवतियों से अनुरोध हैं कि चुप्पी तोड़ें।ख़तरे की आहट सुनते हीं 1090 से संपर्क करें।