¡Sorpréndeme!

हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

2020-10-25 2 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-थाना कोतवाली सदर में दिनांक- 22.10.2020 को दर्ज गुमशुदगी की जांच के गुमशुदा रोहित वर्मा का शव अमृतागंज रोड परग्राम धोबहा से बरामद हुआ था। जिसके पोस्टमार्टमसे गला घोंटकर हत्या करना पाया गया था, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1171/20 धारा 302/201 भादवि का पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. सर्वेश विश्वकर्मा पुत्र ओमकार विश्वकर्मा निवासी रामापुर नई बस्ती थाना कोतवाली सदर जिला खीरी उम्री 22 वर्ष, 2. सुनील गौतम पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी लालपुर बैरियर ब्लाक नं0 04 म0नं0 63 काशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी मूल निवासी सेवकहा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी उम्री 22 वर्ष व 3. अर्जुन लाल गौतम पुत्र रामअधार गौतम निवासी लकेशर थाना फरधान जिला खीरी उम्री 27 वर्ष को दिनांक- 25.10.2020 को हत्या में प्रयुक्त बेल्ट, मृतक का मोबाइल MI कम्पनी का व मृतक की मो0सा0 UP 34 AY 2206 बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।