¡Sorpréndeme!

फरार: ललित पंचोली की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम

2020-10-24 6 Dailymotion

   शाजापुर, 24 अक्टूबर 2020/ जिला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने जिले के लालघाटी थाने में अपराध क्रमांक 173/20 धारा 302 भादवि में पंजीबद्ध फरार आरोपी ललित पिता स्व. सुरेश पंचोली की गिरफ्तारी के लिए या उसे पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर 10 हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।      उल्लेखनीय है कि 23 अक्टूबर 2020 को जे.सी. पाठक के विजय नगर शाजापुर स्थित मकान में किराये से रहने वाले प्रेमनारायण पिता अमरसिंह राठौर उम्र 40 साल निवासी दास्ताखेड़ी थाना सलसलाई द्वारा जे.सी. पाठक के उक्त मकान में ही नीचे किराये से रहने वाले ललित पंचोली एवं उसकी पत्नी पूजा उर्फ अंजली का आपस में झगड़ा होना, ललित द्वारा कमरे का बाहर से ताला लगाकर चले जाने के बाद उसके द्वारा कमरे के दरवाजे की दरार व ऊपर से देखने पर ललित की पत्नी पूजा उर्फ अंजली का कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ी होकर आसपास खून बिखरा पड़ा था|