¡Sorpréndeme!

दहेज को लेकर विधायक अनिल सिंह ने दिया यह बड़ा बयान

2020-10-24 25 Dailymotion

दहेज को लेकर विधायक अनिल सिंह ने दिया यह बड़ा बयान
#Dahejko lekar #Vidhayak ne diya #bada Bayan
उन्नाव. बेटी लक्ष्मी स्वरूपा होती है जब वह बहू बनकर घर आती है। तो घर की किस्मत पूरी तरीके से बदल जाती है। दहेज लेना गौ हत्या के समान है। पुरवा विधायक अनिल सिंह ने दहेज के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में सहयोग करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल भी मौजूद थे।