¡Sorpréndeme!

VIDEO: रोक के बावजूद पीपीई किट पहनकर गरबा खेले डॉक्टर, बोले- कोरोना से दूर रहकर पूरा किया शौक

2020-10-23 111 Dailymotion

राजकोट। गुजरात में गरबे के आयोजन पर इस बार सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से रोक लगा दी। इससे काफी लोग हताश हो गए हैं, क्योंकि वे गरबा नृत्य को गुजरातियों की शान मानते हैं। ऐसे में राजकोट के कुछ डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर गरबा खेला। इस दौरान कहा कि, हमने कोरोना से दूर रहकर शौक पूरा किया है। संवाददाता के भेजे वीडियो में डॉक्टर्स नृत्य करते दिख रहे हैं।