राजनीतिक विश्लेषक ममता काले ने कहा, इनको CAA के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. सीएए की नींव 2004 में ही मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में रखा था. कांग्रेस ने ही सीएए कानून की मांग की थी जिसको बीजेपी ने आगे बढ़ाया है. पाकिस्तान, बांग्लादेश से जो प्रताड़ित अल्पसंख्यक हैं उन्हें देश में नागरिकता देने की बात हो रही है. आप लोगों ने सीएए के विरोध में दिल्ली में दंगे करवाए. #DurgaPuja_CAA #DeshKiBahas