इटावा जनपद में हिस्ट्रीशीटर और टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है। इसी दौरान बकेवर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया। वहीं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा और एक बाइक बरामद की। पकड़े गए दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।