माथे पर तिलक और हाथ में कलावा, शादी के नाम पर 'मजहबी छलावा', हैदराबाद से बरेली तक लव जिहाद का जहर. इन मुद्दों पर सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने कहा, विवाह और लव जिहाद में क्या फर्क होता है, इसको जानना जरूरी है. कोई गैर मुस्लिम किसी गैर मुस्लिम व्यक्ति से विवाह करती है और आज भी उसका नाम सुबुही खान है वो अपना जीवन खुशी से गुजार रही है. अभी लखनऊ विधानसभा के सामने अंजलि तिवारी ने खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं. आप लोग तो हिन्दू लड़कियों को फंसाकर उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर करते हैं, ये विवाह नहीं है.
#Terror_Via_LoveJihad #DeshKiBahas