¡Sorpréndeme!

इस वजह से किसान की सदमे से गयी जान

2020-10-22 0 Dailymotion

इस वजह से किसान की सदमे से गयी जान
#Is wajah se #Kishan ki #Gy jaan
राज्य में किसानों के उत्थान की सरकारी योजनाएं और घोषणाएं भी किसानों की मौतों के सिलसिले को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं । बुंदेलखंड में आर्थिक तंगी के चलते किसानों की मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन कभी कर्ज और आर्थिक तंगी तो कभी फसल बर्बादी के चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं या फिर उसकी सदमे से मौत रही है । बाँदा में एक बार फिर फसल चौपट बैंक लोन व् सूदखोरों के कर्ज के चलते एक किसान की सदमे से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट-मॉर्टम करवाया ।