¡Sorpréndeme!

मेरा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है - भाजपा विधायक

2020-10-22 2 Dailymotion

मेरा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है - भाजपा विधायक
#Barabanki #Bhajpa Vidhayak ne diya #bayan
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सालों कई बार बाराबंकी की रामनगर विधानसभा का दौरा किया है उनका यह दौरा बाढ़ राहत के अतिरिक्त था और हर बार यहाँ के तीर्थ स्थल के साथ पूरे क्षेत्र के विकास की बातें दोहरा चुके है मगर आज यहाँ से भाजपा विधायक ने प्रदेश के मन्त्री की मौजूदगी में मंच से कहा कि उनका क्षेत्र बहुत पिछड़ा है और विकास से कोसों दूर है विधायक का यह वक्तव्य मुख्यमंत्री को आईना दिखाने के समान था ।