¡Sorpréndeme!

परमाणु बम वाले पाकिस्तान की बर्बादी पर क्यों चुप है चीन। पूर्व राजदूत से समझें ‘राज’।।_पूर्व_राजदूत_से_समझें_‘राज’।

2020-10-22 5 Dailymotion




पाकिस्तान के अंदरुनी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। नवाज शरीफ के दामाद सफदर की गिरफ्तारी के बाद जहां सेना और विपक्ष आमने सामने हैं तो वहीं कराची में बम धमाकों की गूंज ने पूरी दुनिया का ध्यान केंद्रित किया है। क्या परमाणु बम वाले पाकिस्तान की हालात बद से बदतर होती जा रही है। इन्ही तमाम मुद्दों को समझनें के लिए देखिये भारत के पूर्व राजदूत जितेंद्र कुमार त्रिपाठी से खास बातचीत। #ImranKhan #Mariyan