¡Sorpréndeme!

इटावा भरथना मार्ग पर खराब ट्रक को हटाने की वजह से घंटे भर लगा रहा जाम, लोग हुए परेशान

2020-10-21 1 Dailymotion

इटावा भरथना मार्ग पर टायर फटने की वजह से घंटो भर ट्रक इटावा भरथना मार्ग पर बीच में खड़ा रहा जिसकी वजह से राहगीरों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक को हटाने के लिए क्रेंन को मंगाया गया लेकिन क्रेंन की खुद बीच सड़क पर फस गयी जिसकी जिसकी वजह से इटावा भरथना मार्ग कई घंटों तक बाधित रहा। मौके पर तत्काल ही पुलिस ने दूसरी क्रेन को बुलाकर क्रैंन और ट्रक को बीच रास्ते से दूसरी क्रेन से हटवाया गया। उसके बाद दोबारा से इटावा भरथना मार्ग चालू हो सका।