¡Sorpréndeme!

भरथना विधायका ने भोली माइनर पर साफ सफाई का नारियल फोड़कर किया शुभारंभ

2020-10-21 0 Dailymotion

भरथना विधायका सावित्री कठेरिया ने आज भोली माइनर के किनारे उगी घास की साफ सफाई के लिए नारियल फोड़कर सफाई अभियान के कार्य का शुभारंभ किया।  इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद रहे विधायिका सावित्री कठेरिया ने बनाया है की माइनर की सफाई कार्य में मनरेगा के तहत गरीब बेसहारों को काम दिया जाएगा जिससे वह अपना घर का खर्चा चला सके।