¡Sorpréndeme!

लखनऊ: दबंग महिला ने परिवार के साथ किया जानलेवा हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

2020-10-21 1 Dailymotion

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में एक दबंग महिला और उसके परिवार की गुंडागर्दी सामने आई है। बताया जा रहा है कि दबंग महिला का बेटा पड़ोसी की बाउंड्रीवाल में तोड़फोड़ कर रहा था। तोड़फोड़ की आवाज़ सुन पीड़ित की बेटी घर से बाहर आई और विरोध किया। तो युवक गालीगलौज करने लगा। इतने में युवक की माँ आ गई और पीड़ित की बेटी के बाल पकड़कर लड़की को जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद छाती पर बैठकर उसे बेरहमी से कूटा। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर, जान से मारने के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष की तरफ से क्रास एफआइआर दर्ज करने के लिए आशियाना पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।