¡Sorpréndeme!

चुनावी रैली के दौरान Tejaswi Yadav पर फेंकी गई चप्पल, देखें Viral Video। Bihar Election News

2020-10-21 326 Dailymotion

Bihar Election Update: औरंगाबाद (Aurangabad) में एक RJD चुनावी रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी शख्स ने तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) पर चप्पल फेंका. तेजस्वी पर दो बार चप्पल फेंकी गई. पहली चप्पल तेजस्वी को छूते हुए गुज़र गई और उस पर बहुत कम लोगों का ध्यान गया था लेकिन उसके फौरन बाद ही दूसरी बार चप्पल सीधे तेजस्वी के हाथ पर लगी. जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. फिलहाल इस वारदात पर RJD के किसी लीडर का बयान नहीं आया है. चप्पल वाली वारदात के बाद तेजस्वी यादव जलसे को खिताब भी किया लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़रा भी अहमियत देनी मुनासिब नहीं समझी.

#TejaswiYadav #BiharElection #TejashwiChapalVideo