¡Sorpréndeme!

लखनऊ के हजरतगंज में व्यापारियों का प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

2020-10-20 6 Dailymotion

लखनऊ के हजरतगंज में व्यापारियों का प्रदर्शन,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात,व्यापारियों द्वारा जबरन सड़क जाम कर किया जा रहा है प्रदर्शन,मुफ्ती शोरूम को वक्फ बोर्ड के द्वारा 27 तारीख को किया गया था सील,राजीव रस्तोगी द्वारा जबरन गोपनीय तरीके से अंदर कराया जा रहा था कंट्रक्शन का काम,पड़ोसियों की सूचना के बाद मुतालिफ़ थी तरफ से रोकने की की गई कोशिश तो जबरन दबंग व्यापारियों ने शुरू कर दिया विरोध,वक्फ बोर्ड के द्वारा की गई थी दुकान को सील,सीलिंग के वावजूद व्यापारी जबरदस्ती कर रहे हैं अबैध कब्जा,बुलेन्दु कुमार द्विवेदी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लखनऊ के द्वारा आदेश के बाद किया गया था सील।