¡Sorpréndeme!

फायर ब्रांड केबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा सारे आतंकी मदरसों में पले बढ़े

2020-10-20 25 Dailymotion

मंत्री उषा ठाकुर का मंगलवार को एक बार फिर से विवादित बयान सामने आया। मदरसों को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को समान शिक्षा दी जानी चाहिए। धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता बरपा रही है, विद्वेष का भाव फैला रही है। सारा कट्टरवाद और सारे आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े हैं। जम्मू कश्मीर को आतंकवाद की फैक्ट्री बनाकर रख दिया था। ऐसे मदरसे जो राष्ट्रवाद से, समाज की मुख्य धारा से हमें नहीं जोड़ सकते, उन्हें हमें समुचित शिक्षा के साथ जोड़कर समाज को सबकी प्रगति के लिए आगे लेकर जाना चाहिए । उन्होंने मदरसों को बंद करने को लेकर कहा कि असम ने मदरसे बंद करके भी दिखा दिया है। राष्ट्रवाद में जो भी बाधा डालेगा, ऐसी सारी चीजें राष्ट्रहित में बंद होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मदरसों में शासकीय सहायता बंद होनी चाहिए। यदि कोई निजी तौर पर अपने धार्मिक संस्कार देना चाहता है तो हमारा संविधान उसे छूट देता है।सीएए को लेकर कांग्रेस ने भ्रम फैलाया। वक्फबोर्ड आर्थिक दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है।यहां कोई व्यवस्था करनी है तो उन्हीं के माध्यम से की जा सकती है।