¡Sorpréndeme!

सुनिए AUDIO: शख्‍स ने फोन कर सांसद वरुण गांधी से मांगी मदद, जवाब मिला- मैं आपके बाप का नौकर नहीं

2020-10-20 2,092 Dailymotion

लखनऊ। यूपी के पीलीभीत से बीजेपी के सांसद वरुण गांधी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इस ऑडियो क्‍लिप में सुना जा सकता है कि उनसे मदद मांग रहे एक शख्‍स से वो कह रहे हैं 'मैं आपके बाप का नौकर नहीं हूं'। दरअसल हुआ था ये कि एक व्‍यक्ति ने कथित तौर पर सांसद वरुण गांधी को फोन किया। उसने कहा कि वो पीलीभीत से बोल रहा है और उसे उनकी मदद चाहिए।