सांसद विजय बघेल का पांच दिन के बाद आज अनशन खत्म हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने विजय बघेल को जूस के साथ मठरी खिला कर अनशन खत्म करवाया. बता दें कि पाटन के मंडी प्रांगड़ में यह अनशन भाजपा के तीन कार्यकर्तायों की रिहाई को लेकर चल रहा था. अनशन खोलने के बाद भाजपा ने आगामी दिनों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन शुरू करने की बात कही है.
#Chhattisgarh #MPVijayBaghel #Ramansingh