उन्नाव। पीआरवी गाड़ियों के साथ की गई पेट्रोलिंग। पुलिस ने शहर की सड़कों पर घूम कर की पेट्रोलिंग। दर्जनों पीआरवी की मोटरसाइकिल और फोरविलर शहर की सड़कों पर घूमी। आगामी नवरात्रि के त्योहार और दशहरा को लेकर की पेट्रोलिंग। हूटर और सायरन की गूंज से लोगों को करवाया सुरक्षा का एहसास। कोतवाली पुलिस ने शहर की सड़कों पर घूम की पेट्रोलिंग।