¡Sorpréndeme!

बदमाशो ने लूट के बाद सेल्समेन की गोली मारकर की हत्या

2020-10-19 6 Dailymotion

आगरा में थाना एतमाउददौला इलाके के नुनहाई में पुलिस चौकी की नाक के नीचे बाइक सवार बदमाशों ने लाखो की लूट के बाद सेल्समेन की गोली मारकर हत्या कर दी और बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि सेल्समेन सोनू शराब की दुकानों से रूपये कलेक्शन करने का काम करता था। आज भी सुबह सोनू अपने घर से कलेक्शन करने के लिए निकला था और कई दुकानो से रुपया कलेक्शन करने के बाद नुन हाई पुलिस चौकी के पास एक शराब के ठेके पर आया हुआ था। जिसके पास एक थैला जिसमे करीब 6-7 लाख की नगदी रखी हुई थी। एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आये उनमे से एक बदमाश ने सोनू से रुपयों से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। जिस पर सोनू ने विरोध किया तो बदमाश ने सोनू के पेट में गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश थैले को लूटकर फरार हो गए।