¡Sorpréndeme!

अकबरपुर में ग्राम संगठन बांके बिहारी द्वारा रजिस्टर सखी समूह को किए गए वितरित

2020-10-19 38 Dailymotion

भरथना विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकबरपुर में आज बांके बिहारी द्वारा रजिस्टर सखी समूह को वितरित किए गए। इस मौके पर रीना सिंह ने बताया है कि सखी समूह द्वारा जो भी महिलाएं जुड़ी है वह क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करती हैं। अभी कुछ दिन पहले सखी समूह द्वारा मास्क बनाकर वितरित किए गए थे। ऐसी सारी योजनाएं हैं जो कि महिलाएं सखी समूह के द्वारा करती हुई नजर आती हैं।