जबलपुर। पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर देने वाले जबलपुर आदित्य लाम्बा हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल उर्फ मोनू की पुलिस कस्टडी में मौत हो चुकी है। आरोपी की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी। आदित्य के पिता मुकेश लांबा और अपहरण करने वालों के बीच फिरौती की रकम को लेकर हुई बातचीत के कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।