¡Sorpréndeme!

बाँके बिहारी मंदिर के संत समाज ने कही यह बात

2020-10-19 2 Dailymotion

बाँके बिहारी मंदिर के संत समाज ने कही यह बात
#Mathura News #banke biharimandir #Saint Samaj #kahi yah baat
भगवान बांके बिहारी मंदिर को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है । मंदिर बंद होने के वजह से स्थानीय लोग और संतों के अंदर आक्रोश पनप गया है । मंदिर को पुनः खोलने के लिए कोर्ट में अपनी अर्जी लगा रहे हैं । बांके बिहारी मंदिर को तादाद से अधिक श्रद्धालुओं ने और कोविड-19 का पालन ना करने के कारण बंद कर दिया गया था । कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भगवान बांके बिहारी मंदिर के कपाट 17 अक्टूबर को खोले गए और जैसे ही लोगों को भगवान बांके बिहारी के कपाट खोले जाने की सूचना हुई एक अपार जन सैलाब भगवान के दर्शन के लिए उमड़ गया । कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मंदिर खोलना था लेकिन भीड़ का दबाव अधिक होने के कारण मंदिर को बंद कर दिया गया । मंदिर कमेटी ने यह फैसला लिया कि मंदिर को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद रखा जाएगा। मंदिर बंद होने की खबर जैसे ही भक्तों को हुई तो भक्त मायूस होकर भगवान के दर से वापस हो गए और स्थानीय संत और लोगों में मंदिर बंद होने को लेकर आक्रोश भी देखने को मिला । भगवान बांके बिहारी मंदिर को पुनः खोलने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया तो कहीं लोग कोर्ट की शरण लेते हुए नजर आए । डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कुछ अधिवक्ताओं के द्वारा एक पिटीशन फाइल की गई है और इसमें यह अपील कोर्ट से की गई है कि वह भगवान बांके बिहारी मंदिर को खोलने का निर्देश दें ।