¡Sorpréndeme!

University of Mysore के दीक्षांत समारोह में बोले PM Modi- शिक्षा और दीक्षा रहे हैं अहम पड़ाव

2020-10-19 1,109 Dailymotion

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में शिक्षा और दीक्षा, युवा जीवन के दो अहम पड़ाव माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में सरकार बहने से पहले देश में सिर्फ 16 आईआईटी (IIT) थे. बीते 5-6 साल में 7 नए आईआईएम (IIM) स्थापित किए गए हैं. नई शिक्षा नीति के माध्यम से देश में शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव होंगे.

#UniverisityOfMysore #PMModi #PMModiMysore