¡Sorpréndeme!

जालोर : दो बालिकाओं का अपहरण, दुष्कर्म कर पहाड़ियाें पर फेंका, एक की हालत गंभीर

2020-10-19 369 Dailymotion

जालोर। राजस्थान जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र के एक गांव में अपने घर पर साे रही दाे नाबालिग चचेरी बहनाें का रात को चार युवकों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद इन बच्चियों काे एक स्थान पर ले जाकर आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में आराेपी इन दाेनाें काे रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा गांव की पहाड़ियाें पर फेंककर फरार हाे गए।