¡Sorpréndeme!

मुसलमान को दीन कुरान से मिला है: सुमैया राणा 

2020-10-19 2 Dailymotion

इस्लामिक स्कॉलर सुमैया राणा ने कहा कि हर मुसलमान को ये बात मालूम है कि उसका दीन कुरान से मिला है. हमारे बच्चे मदरसों में पढ़े लेकिन हमें नहीं मालूम कि उन्हें जैसा कि आप बता रहे हैं वैसी किताबों से तालीम दी गईं. ये जो आप बेबुनियाद बातें कर रहे हैं तो इन बातों का जवाब दे दीजिए कि इंदिरा गांधी को किस मदरसे से निकले आतंकियों ने मारा था, गोडसे किस मदरसे से पढ़कर निकले थे.#BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas