¡Sorpréndeme!

बीमारियों की तरह है नेता भी सीजनल होते हैं,देखिये ये कार्टून

2020-10-18 35 Dailymotion

गर्मियां खत्म होने और सर्दियों की शुरुआत के इस संधिकाल में मौसमी बीमारियों की आहट भी शुरू हो गई है .यह ऐसा समय है जब विभिन्न तरह की वायरस और मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप होता है .इन दिनों देश पहले से ही खतरनाक कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है और अब मौसमी बीमारियों का सीजन भी आने से जनता के लिए दोहरी परेशानी की घड़ी है. जनता के अलावा सरकार के सामने भी कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों को काबू में करने की चुनौती है. इधर 6 नगर निगमों के चुनाव करीब आने से चुनावी मौसम भी शुरू हो गया है . बीमारियों की तरह ही ऐसे नेता भी मौसमी या सीजनल होते हैं जो कि सिर्फ चुनाव के समय ही जनता को दर्शन देते हैं. मौसमी बीमारियों का चिकित्सा विज्ञान में इलाज मौजूद है मगर नेताओं के स्वार्थ और मौका परस्ती का अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया .