इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहद निराशाजनक खेल दिखाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को एक और हार झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल गए मुकाबले में चेन्नई ने 179 रन बनाए थे जिसे उन्होंने 19.5 गेंद पर 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह चेन्नई की टूर्नामेंट में छठी हार रही जिसके बाद उनके प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो गया है।