¡Sorpréndeme!

रेलवे रोड रहमानी ट्रेनिंग कंपनी की ओर से सैकड़ों लोगों को किए गए मास्क वितरित

2020-10-18 5 Dailymotion

कांधला। रविवार को कस्बे के रेलवे रोड स्थित रहमानी ट्रेंनिंग कंपनी की ओर से सैकड़ों लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान कंपनी के मालिक ने सैकड़ों लोगों को मास्क वितरित करते हुए कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। रविवार को कस्बे के रेलवे रोड स्थित रहमानी ट्रेनिंग कंपनी के मालिक गुलजार रहमानी ने सड़क पर घूम रहे बिना मास्क के सैकड़ों लोगों को मास्क वितरित किए। इस दौरान उन्होंने ई रिक्शा चालक रेहड़ी पटरी का कारोबार करने वाले मजदूरों सहित पैदल घूमने वाले लोगों को मास्क वितरित करते हुए सभी को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की। इस मौके पर नफीस रहमानी अनीश रहमानी नवाब रहमानी मोहसिन रहमानी एहसान रहमानी काशिफ रहमानी तौसीफ रहमानी शाहिद रहमानी गौरव पवार पिंटू मलिक डॉ रश्मि कांत जैन सहित आदि मौजूद रहे।