¡Sorpréndeme!

10 फिरलत के अगजर ने जिंदा सियार को मार डाला, देखे लाइव वीडियो

2020-10-18 7 Dailymotion

फतेहपुर जिले के खखरेफ थाना क्षेत्र के सुरतपुर गांव में एक विशालशाली अजगर ने किया सियार का शिकार किया। जहां गांव के बाहर गन्ने के खेत में अजगर ने किया सियार का शिकार करता देख ग्रामीण दौड़े, जहां शियर को अजगर ने जकड़ कर मार डाला। सियार का शिकार करते अजगर का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा। वही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर के चंगुल से मृत शियर को छुड़ाते हुए उसे जंगल मे छोड़ दिया।