¡Sorpréndeme!

6 फीट लंबा अजगर पपीते के खेत में घुसा

2020-10-18 1 Dailymotion

गाँव बरडिया (मनासा) में डाॅ ईश्वरलाल सोलंकी के खेत में पपिता के बगीचे मे करीब छ:फीट लंबा अजगर आ पहुचा। जैसे डाॅ ईश्वरलाल सोलंकी को पपिता के बगीचे मे अजगर देखा तो तत्काल वन विभाग को सुचना दी। मनासा वन विभाग के डिप्टी रेंजर साहब के सी वर्मा, वन पाल मिट्ठू सिंह चन्द्रावत, वाहन चालक प्रेम सिह गौढ, एवं आत्माराम मीणा ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर अपने साथ ले गये। जिसे घने जंगल में छोडा गया।