¡Sorpréndeme!

प्रशासन के निर्देश के बावजूद इंदौर में हुए गरबे, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महिलाओं ने किए गरबे

2020-10-18 4 Dailymotion

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इंदौर जिला प्रशासन ने भले ही नवरात्रि और दशहरा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के साथ खेल और मनोरंजन के कार्यक्रमों के लिए धारा 144 के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। इस आदेश के मुताबिक इंदौर जिले में गरबा का आयोजन नहीं किया जा सकता है, लेकिन मां की आराधना के इस पर्व पर लोग अपने आस्था को प्रदर्शित करने से रोक नहीं पा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के सुखलिया स्थित शालीमार बंगलो में पारंपरिक गरबो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिलाओं और युवतियों ने गरबे के जरिये मां की आराधना की।