नवरात्रि यानि की नौ दिन और हर दिन दुर्गा के 1 रुप को समर्पित है इसलिए इसे नवदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। बहुत से लोग इन दिनों 9 दिन का उपवास करते हैं और पूजन में हर दिन 9 देवियों को अलग-अलग भोग लगाया जाता है तो चलिए आपको उसी के बारे में बताते हैं।
Navaratri i.e. nine days and every day is dedicated to 1 form of Durga, hence it is also known as Navadurga. Many people fast for 9 days these days and every day 9 goddesses are worshiped differently in worship, so let us tell you about the same.
#Navratri2020 #Matadurga #Matabhog