¡Sorpréndeme!

भीषण आग ने लाखों का सामान किया स्वाहा, कहाँ लगी आग जानिए

2020-10-18 6 Dailymotion

उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली के संडीला मार्ग के शीतलगंज गांव में देर रात साहिल फर्नीचर हाउस में लगी भीषण आग। आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर हुआ राख।देर रात आग लगने से मचा हड़कम्प। दमकल की टीम ने आग को बुझाने में की कड़ी मशक्कत। दमकल की टीम ने सुबह आग पर काबू पाया।आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता।