¡Sorpréndeme!

Navratri Special: जाने नवरात्र के पहले दिन से जुडी महिमा और पूजा विधि

2020-10-16 28 Dailymotion

Navratri Pooja Vidhi: नवरात्रि पूजन के प्रथम दिन कलश पूजा (Kalash Pooja) के साथ ही माँ दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। पर्वतराज हिमालय की कन्या होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा गया है। वृषभ स्थिता इन माताजी के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित हैं। नवदुर्गाओं में प्रथम शैलपुत्री दुर्गा का महत्व और शक्तियां अनंत हैं। माँ शैलपुत्री देवी पार्वती का ही स्वरूप हैं जो सहज भाव से पूजन करने से शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं।

#NavratriPooja #NavratriSpecial #KalashPooja