¡Sorpréndeme!

न्याय पाने के लिए आए दिव्यांग को कलेक्ट्रेट में घुसने नही दिया गया

2020-10-16 2 Dailymotion

प्रोबेशन विभाग में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी के पद से बर्खास्त की गई दिव्यांग आरती सिंह के मुद्दे को लेकर गुरुवार को होने वाले राष्टीय विकलांग पार्टी का धरना पुलिस प्रशासन की सख्ती की वजह से नहीं हो सका। पुलिस ने कलेक्ट्रेट के अंदर किसी भी दिव्यांग को प्रवेश नहीं करने दिया। गेट पर ही धरना देने जाने वालों की पुलिस से नोकझोंक होती रही।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पहले आरती को गलत तरीके से नौकरी से बर्खास्त किया गया और फिर उसके ऊपर एक के बाद एक फर्जी मुकदमे राजनीतिक दबाव में लिखे गए हैं। इसमें सदर विधायक भी शरीक हैं।
मुख्यमंत्री को भेजे गए 6 सूत्री मांग पत्र में आरती पर एफ आई आर दर्ज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए सदर विधायक के दबाव में दर्ज की गई। एफआईआर को वापस लिए जाए जिला प्रोबेशन अधिकारी के ऊपर कार्रवाई कि जाए ।