¡Sorpréndeme!

सभासद के साथ मारपीट के बाद हंगामा

2020-10-15 2 Dailymotion

उन्नाव। बांगरमऊ के हरदोई उन्नाव ब्लॉक रोड निकट तीन ट्रक चालक सहित लगभग एक दर्जन लोगों ने नगर के एक सभासद सहित 2 लोगों से की मारपीट। हमले से सभासद के पैर में हुआ फैक्चर और युवक को आई गंभीर चोटें। सभासदों का आरोप कोतवाली में घुसते ही उनसे की गई गाली गलौज। सभासदों ने आरोप लगाते हुए खूब किया हंगामा। सभासदों ने सांठगांठ कर ट्रकों को छोड़ देने का लगाया आरोप।घंटों हंगामे के बाद पहुंचे चेयरमैन इजहार खा गुड्डू ने समझा-बुझाकर किया सभासदों को शांत।