¡Sorpréndeme!

मदरसे से कुंभ की तुलना कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन का सबूत : प्रह्लाद पटेल

2020-10-15 15 Dailymotion

मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? मदरसे को महाकुंभ से क्यों जोड़ा? उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? इन मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, मुझे लगता है मदरसे से कुंभ की तुलना कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन का सबूत है. जिन महानुभाव ने यह सवाल उठाया है, उनसे मैं पूछना चाहूंगा कि कुंभ कब से शुरू हुआ, उन्हें जानकारी है. मुझे लगता है यूनेस्को ने जब इसे वर्ल्ड कल्चर में जगह दी है तो उसे एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मानेंगे. मुझे लगता है कि हम दोनों बातों को लेकर घालमेल न करें. हमें राज्य सरकारों के नजरिए को भी देखते हुए चलना चाहिए. #BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas