¡Sorpréndeme!

पत्रकार को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

2020-10-15 4 Dailymotion

राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त बहुत से दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज उनके लिए बचा ही नहीं है। प्रदेश में रतन सिंह पत्रकार सहित कई पत्रकारों के साथ हो चुकी घटनाएं इस बात को सबूत दे रही हैं। ऐसा ही मामला कायमगंज फर्रुखाबाद हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी भूपेंद्र राजपूत निवासी मकटई को फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाला पड़ोसी जनपद एटा के थाना जसरथपुर गांव मसूरिया का निवासी पंकज पुत्र जहर सिंह है। इसी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा ने उप जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें संभावित अनहोनी की आशंका से अवगत कराते हुए 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा।