¡Sorpréndeme!

कुरान को छोड़कर किसी भी धर्मग्रंथ में हिंसा करने का जिक्र नहीं : प्रेम शुक्‍ला

2020-10-14 17 Dailymotion

असम में मदरसों को सरकारी फंडिंग रोके जाने के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्‍ता प्रेम शुक्‍ला ने कहा, जैश-ए-मोहम्‍मद, लश्‍कर-ए-तैयबा जैसे न जाने कितने आतंकी संगठन चल रहे हैं लेकिन किसी भी मौलवी ने इन आतंकियों के खिलाफ कोई फतवा जारी नहीं किया. मदरसों के सिलेबस में हिंसा फैलाने का काम किया जाता है. आप किसी भी अन्‍य धर्म का ग्रंथ उठाकर देख लीजिए. चाहे गीता हो या कबीर वाणी हो किसी भी अन्‍य धर्म के खिलाफ हिंसा का उल्‍लेख नहीं मिलता. लेकिन कुरान में दूसरे धर्म के खिलाफ हिंसा करने को कहा गया है.
#WhyFundingMadarsa #DeshKiBahas