¡Sorpréndeme!

पीएम मोदी कहते हैं, युवाओं के एक हाथ में कुरान तो दूसरे हाथ में गीता हो : अतीक उर रहमान 

2020-10-14 2 Dailymotion

सरकारी पैसे से मज़हबी शिक्षा कब तक? असम में 'मदरसा बंदी' की ज़रूरत क्यों पड़ी? कुरान की शिक्षा तो भगवद्गीता और बाइबिल क्यों नहीं? इस मुद्दे पर इस्लामिक स्कॉलर अतीक उर रहमान ने कहा, आप जिस चीज को बता रहे हैं उसका एश्योरेंस सरदार पटेल ने हमें दिया था. अरबिक कुरान की भाषा है. उस कुरान की जिसकी बात मोदी जी करते थे कि वो देखना चाहते हैं कि देश के युवा के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में गीता हो.
#WhyFundingMadarsa #DeshKiBahas