¡Sorpréndeme!

PFI के एजेंटों से पाँच घंटे चली ED की पूछताछ

2020-10-14 1 Dailymotion

PFI के एजेंटों से पाँच घंटे चली ED की पूछताछ
#PFI agent #hrs enquiry #By Ed #Mathuranes
मथुरा । हाथरस रेप कांड में फिजा को बिगाड़ने के लिए जा रहे पीएफआई के 4 सदस्यों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कई घंटे पूछताछ की । प्रवर्तन निदेशालय की टीम को पूछताछ में अहम जानकारी हासिल हुई है ।
सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम पीएफआई के सदस्यों से पूछताछ के लिए मथुरा पहुंची ,लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा उन्हें सोमवार को किसी कारणवश पूछताछ की इजाजत नहीं दे पाई और टीम को मंगलवार की देर शाम मिली पूछताछ की इजाजत के बाद ईदी अस्थाई जेल पहुँची । यहाँ पहुँचने के बाद ईडी के अधिकारियों ने सभी आरोपियों से बारी बारी से पूछताछ की । सूत्रों की मानें तो ईडी के अधिकारियों को कुछ ऐसी बातें सामने आई है । बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की 6 सदस्यीय टीम ने क़रीब 5 घंटे तक पूछताछ की है । वहीं ईडी के अधिकारियों ने मीडिया से भी दूरी बनाएं रखी ।