अक्टूबर महीना शुरू हो चुका है और नवंबर महीना आने वाला है. इस दौरान राजधानी दिल्ली की ठंड के अपने ही मजे होते हैं. लेकिन इसी मौसम में दिल्ली स्मॉग की मार भी झेलता है. क्योंकि आस-पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है. साथ ही दीपावली के पटाखे और ठंड के दौरान आग का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण धुए से दिल्ली में स्मॉग का आतंक फैला जाता है.#pollutionindelhi #Delhipollution #Pollution